डैशिंग लुक के साथ आई Hero Super Splendor XTEC बाइक, बजट रेंज में सबसे खास
Hero Super Splendor XTEC: दोस्तों मार्केट में आजकल कई सारी नई बाइक्स को देखा जा रहा है, जो अपने लुक और डिज़ाइन की वजह से काफी पसंद की जा रही है। होंडा और बजाज कंपनी को टककर देने के लिए हीरो कंपनी ने हाल ही में अपनी एक शानदार बाइक लॉन्च की है, जो Hero Super Splendor XTEC के नाम से जानी जा रही है। इस बाइक के आपको पहले से काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Hero Super Splendor XTEC
अगर आपको भी Hero कंपनी की बाइक पसंद है, और आप खुद के लिए एक नई बाइक खरीदना चाहते हो तो आज कि इस पोस्ट को पढ़कर आप हीरो कंपनी द्वारा लांच की गई Super Splendor XTEC बाइक के इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के बारे में जान सकते हो। यहाँ आपको Hero Super Splendor XTEC बाइक के बारे में डिटेल से सब कुछ बताया जाने वाला है इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़े।
Splendor Plus आया बिल्कुल नए लूक मे बहुत ही Advance फीचर के साथ जाने इसकी खूबी
Hero Super Splendor XTEC बाइक का डिज़ाइन
New Hero Super Splendor XTEC बाइक के डिजाइन के बारे में बात करे तो मार्केट में उपस्थित दूसरी बाइकों के मुकाबले काफी ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम दिखाई देता है। इस बाइक में आपको LED हेलाइट और एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) को शामिल किया है। जिसे हाई और लो बीम के बीच सेप्रेट किया गया है। जिनकी मदद से इस बाइक का लुक अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखता है। और इस बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षित है। हालांकि, सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक अब दो नए कैंडी ब्लेज़िंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे पेंट स्कीम में आता है।
Hero Super Splendor XTEC में दिया जाने वाला पावरफुल
हीरो कंपनी ने अपनी Super Splendor XTEC बाइक को हाई परफॉर्मेंस देने के लिए इस बाइक में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो एयर कूल्ड और 4-स्ट्रोक के साथ इस बाइक में आता है। यह इंजन आपको 5 गियर बॉक्स के साथ बाइक में देखने को मिलेगा और वही इस धाकड़ बाइक में दो वेरिएंट मिलते है जिसमे पहला ड्रम और दूसरा डिस्क है। जो आपको 10.7bhp की मैक्सिमम पावर के साथ लगभग 10.6 NM का टार्क जनरेट करके दे सकता है।
New Hero Super Splendor XTEC का माइलेज
अगर आपको घूमने फिरने का शौक है, या आप लंबे सफर पर यात्रा तय करते हो जिसके लिए आपको एक बाइक खरीदना है। तो आपको Hero कंपनी की Super Splendor XTEC बाइक को खरीदना चाहिए। क्योंकि इस बाइक में 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई है। इस 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी में 1 लीटर पेट्रोल डालने पर यह बाइक 68 किलोमीटर का माइलेज आप लोगों को दे सकती है। इसके अलावा बाइक में दी जाने वाली i3S टेक्नोलॉजी बाइक के माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है।
Tata Maruti Suzuki, और बहुत सी कम्पनी दे रही है गाड़ी पर छूट, यहां देखें पूरा डिटेल
Hero Super Splendor XTEC के फीचर्स
नई Super Splendor XTEC में आपको न्यू फीचर्स देखने को मिले जायेगे। जैसे बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है। साथ ही एक LCD भी दी गयी है, जिसमे मिस्ड कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ विभिन्न रीडआउट ऑप्शन दिए गए है। और इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट और माइलेज भी देगी। इन दिए जाने वाले बेहतरीन फीचर्स के साथ युवाओ के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
Hero Super Splendor XTEC की कीमत
Hero कंपनी की और से लॉन्च की गयी अपनी इस बाइक को मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट के साथ लांच किया है, अलग-अलग वेरिएंट के साथ यह बाइक अलग-अलग रंगों में भी उपलब्ध है। आप अपने बजट के हिसाब से इज बाइक को अपने पसंदीदा वेरिएंट में खरीद सकते हो। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 83,368 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये तय की गई है। वही इस धाकड़ बाइक का मुकाबला होंडा शाइन, बजाज सीटी 125एक्स और बजाज पल्सर 125 से होता है।