Indian Air Force Agniveer 12 वी पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन, क्या होगी सैलरी यहां देखें

आप में से कोई लोग अग्निरवीर की भर्ती का इंतजार कर रहें होंगे। जैसे की हम सभी को पता है, की अग्नीवीर के लिए वायु, थल और नेवी सभी सेना में भर्ती होती है। अभी Air Force की तरफ़ से एक नोटीफिकेशन जारी कर दीया है। Indian Air Force Agniveer
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment के बारे इसके लिए कैसे Apply करें। आवेदन करने की last Date क्या है। फॉर्म भरने के लिए किस तरह के डॉक्टमेंट होने चाहिए इस तरह की पूरी जानकारी जानेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढ़े।
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024
Indian Air Force ने अग्निरवीरो के रिक्त पदों के लिए 10 जून को ही एक नॉटिफिकेशन जारी कर दीया था। इसमें जो इच्छुक आवेदक है। उनसे आवेदन मांगे जा रहें है। अभी आवेदन प्रक्रिया शुरु है।
जैसा कि हम सभी को पता है। अग्निवीर की नौकरी में पेंशन के साथ 4 साल तक सैलरी में भी अच्छा इंक्रीमेंट देखने को मिलता है।
Important Dates
● Apply करने की तिथि: 8 July 2024
Apply फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 28 July 2024
Fees कितना लगेगा
अगर हम Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 के लिए आवेदन फीस की बात करें तो, इसमें सभी आवेदक के लिए एक समान आवेदन शुल्क 550 रुपए है।
अग्निवीर वायु भर्ती की पात्रता
● अभ्यर्थी भारत देश का नागरिक होना होना जरुरी है।
● आवेदक की आयु 17.5 से 21 साल के5 बीच होनी चाहिए।
● आवेदक 50% अंको के साथ 10+2 पास होना चाहिए।
● आवेदक की ऊंचाई काम से कम 152.5 CMS होनी चाहिए।
● आवेदक की छाती 5 CMS तक फूलनी चाहीए।

agniveer bharti 2024 age limit
agniveer bharti 2024 age limit

Indian Air Force Agniveer 12 वी पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन, क्या होगी सैलरी यहां देखें
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 के लिए ज़रूरी दस्तावेज
● आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
● आवेदक का आधार कार्ड
● आवेदक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र
● आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
● आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
● आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
● आवेदक का सिग्नेचर
सैलरी
अगर हम इस भर्ती में मिलने वाली सैलरी की बात करें तो इसमें हर साल अलग अलग सैलरी देखने को मिलेगी। जिसका सीधा लाभ अग्निवीरों को मिलेगा।
● पहले साल 30 हज़ार रुपए का वेतन मिलेगा।
● दूसरे साल 33 हज़ार रूपए का वेतन मिलेगा।
● तीसरे साल 36,500 रुपए प्रति माह की सैलरी अग्निवीर को प्राप्त होगी।
● चौथे साल 40,000 रुपए की सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ऑनलाइन लिखित एग्जाम होगा। उसमें जो पास होंगे उन सभी आवेदक का फिजिकल Examination होगा। इसमें जो पास होंगे उनका Document Verification होगा। उसके बाद आपको जॉब मिल जाएगी।
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
● इसके आवेदन के लिए आपको अग्निवीर की ऑफीशियल वेबसाईट पर जाना होगा। या आप यहां से भी Apply Now कर सकते हैं
● वहा जाकर आप Apply Now के बटन पर क्लीक करके आप अपनी ज़रूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करके इसके लिए आवेदन कर सकते हो।
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका ITBP Head Constable 112 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी
200 MP Camera Sumsung Galaxy S23 Ultra इसका फीचर देखकर और कैमरा देखकर हिल जाएंगे आप

2 thoughts on “Indian Air Force Agniveer 12 वी पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन, क्या होगी सैलरी यहां देखें”

Leave a Comment

x