Vespa 946 Dragon Edition का स्कूटर हुआ लंच कीमत जानकार हो जाएंगे हैरानPrice of Vespa 946 Dragon
अगर आप इस बाइक को लेना चाहते हैं तो इसकी दिल्ली में कीमत 158183 रुपए है जिसमें आपको एक्स शोरूम के साथ आरटीओ और बीमा जैसे सभी शुल्क शामिल है। अगर हम इस बाइक के औसतन प्राइस की बात करें तो यह आपको 14 लाख रुपए तक की पड़ जाती है।
Colour of Vespa 946 Dragon
अगर हम इस बाइक के कलर की बात करें तो इसमें आपको ज्यादा कलर देखने को नहीं मिलते हैं। इसमें आपको बस केवल एक ही कलर मिलेगा जो की लाइट गोल्ड है लेकिन यह कलर बहुत ही अच्छा लगता है। आप लाइट गोल्ड कलर की बाइक ले सकते हैं।
Features Of Vespa 946 Dragon
● इस बाइक में आपको इंजन की कैपेसिटी 149.5 सीसी मिल जाती है।
● अगर हम इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है।
● इस बाइक की टंकी को लगभग 8 लीटर तेल में भरा जा सकता है।
● यह आपको फोन चार्ज करने के लिए USB Charging Point भी देती है।
● इसमें आपको डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाते हैं।
● इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर भी देखने को मिल जाता है और साथ की ऑडोमीटर डिजिटल मिल जाता है।
● इस बाइक में आपको ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल चैनल ABS भी देखने को मिलता है।
Specifications of Vespa 946 Dragon
● कंपनी निर्माता आपको इसके लिए 5 साल के वारंटी देती है यह वारंटी आपको 60000 किलोमीटर तक चलने तक होती है।
● इसमें आपको ओवरऑल Length 1965 mm देखने को मिलती है।
● ये स्कूटर में आपको 149.5 CC का bs6 फेज का इंजन देखने को मिलता है।
● आप अपनी बाइक की पहली सर्विस 250 से लेकर 750 किलोमीटर चलने पर 15 से 30 दिन के अंदर करानी होती है।
● इसकी दूसरी सर्विस आपको 2500 से लेकर 3000 किलोमीटर पर 75 से 90 दिन के बीच में करानी होती है