नीम करोली बाबा के चमत्कार क्या हैं?

 कहा जाता है कि एक बार बाबा ट्रेन में सफर कर रहे थे।लेकिन उनके पास टिकट नहीं था। जिस कारण टीटी अफसर ने उन्हें पकड़ लिया। बिना टिकट होने के कारण अफसर ने उन्हें अगले स्टेशन में उतरने को कहा।स्टेशन का नाम नीम करोली था।स्टेशन के पास के गांव को नीम करोली के नाम से जाना जाता है।

कहा जाता है की इनका धाम या इनका दर्सन करने वाले को किस्मत खुल जाता है

कहा जाता है facebook के मालिक भी यहा आए थे तब से वह अपने जीवन मे आगे बढ़े